शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

सफर का मजा

सफर का मजा

"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए

और

जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,

यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....

जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...
                   

कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...

महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..



---------------------------------------------------------

समुन्दर को ठहरा देख,   
ये ना सोचो इसमे रवानी नहीं है !
जब भी उठेंगे तूफान बनकर,
अभी हमने उठने की ठानी नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें